Page Loader
IPL 2024: केएल राहुल ने RR के खिलाफ जड़ा छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: केएल राहुल ने RR के खिलाफ जड़ा छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Mar 24, 2024
07:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (58) पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 34वां और RR के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 35 गेंदों में पूरा किया। उनकी कप्तानी पारी की बदौलत ही LSG की टीम शुरुआती झटकों से उबरकर मुकाबले में वापसी कर पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही राहुल की पारी और साझेदारी?

194 रन का लक्ष्य लेकर उतरी LSG की ओर से राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे, लेकिन दूसरे छोर पर शुरुआती विकेट गिरने से स्कोर 11/3 हो गया था। उसके बाद राहुल ने दीपक हूडा (26) के साथ 49 रन की और निकोलस पूरन के साथ 85 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 44 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 शानदार छक्के भी जड़े।

करियर

शानदार रहा है राहुल का IPL करियर

राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 119 मैच में 46.90 की औसत और 134.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,221 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है। वह अब तक 20 बार नाबाद भी रह चुके हैं।