IPL 2024: क्या है कोलकाता नाइड राइडर्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी। KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन अपनी टीम के साथ लौट आए हैं। पिछले सीजन यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाया था। इस बीच टीम का पूरा विश्लेषण करते हैं।
ऐसी है KKR की पूरी टीम
ऐसे है KKR की पूरी टीम: नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथ चमीरा और साकिब हुसैन। IPL 2024 के लिए हुई नीलामी मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन टीम के मेंटर गौतम गंभीर होंगे।
ये है KKR टीम की मजबूती
KKR की बल्लेबाजी क्रम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। शीर्ष क्रम में रहमानुल्लाह गुरबाज और फिल साल्ट बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। साल्ट जेसन रॉय की जगह टीम का हिस्सा बने हैं। आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह किसी भी गेंदबाजी क्रम की पूरी तरह से ध्वस्त कर सकते हैं। सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा के रूप में टीम के पास शानदार स्पिन गेंदबाज भी हैं।
ये है KKR टीम की कमजोरी
भले ही KKR ने अपनी टीम में स्टार्क को जोड़ा है, लेकिन अभी भी टीम की तेज गेंदबाजी कुछ खास नहीं है। स्टार्क को छोड़कर टीम के पास विदेशी तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा हैं। चेतन सकारिया और हर्षित राणा टीम का हिस्सा हैं, जिनके पास अनुभव की काफी कमी है। ऐसे में यह टीम की कमजोर कड़ी है। इसके अलावा टीम के कप्तान श्रेयस की फिटनेस भी KKR के लिए बड़ी समस्या है।
ये हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन
KKR की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह बल्लेबाजी में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इनके अलावा मध्यक्रम में रसेल और नरेन ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। अनुभवी स्टार्क, हर्षित और सकारिया के कंधो पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहने वाली है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी के विकल्प होंगे।