Page Loader
IPL 2024: विराट कोहली का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
CSK के विरुद्ध लगभग 38 का रहा है कोहली का औसत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: विराट कोहली का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Mar 20, 2024
09:21 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 22 मार्च को होगा। इस बड़े मुकाबले में सितारों से सजी RCB की टीम में विराट कोहली चर्चा का केंद्र रहने वाले हैं। वह CSK के विरुद्ध अच्छी पारी खेलकर आगामी सीजन की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे। इस बीच कोहली का CSK के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

बनाम CSK

CSK के खिलाफ जोरदार रहा है कोहली का प्रदर्शन 

कोहली ने लीग में सभी टीमों के खिलाफ खूब रन बटोरे हैं और CSK के विरुद्ध भी उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है। RCB के पूर्व कप्तान ने CSK के खिलाफ अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें 37.88 की औसत और 125.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 985 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 90* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच वह 4 पारियों में नाबाद भी रहे हैं।

जानकारी

CSK के विरुद्ध 1,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज  बनेंगे कोहली 

कोहली CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं और इस टीम के खिलाफ ये आंकड़ा छूने वाले शिखर धवन (1,057) के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि कोहली ने सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।

गेंदबाजों

CSK के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के आंकड़े

IPL में कोहली ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ 131 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 140 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 बार आउट हुए। कोहली ने शार्दुल ठाकुर के विरुद्ध 42 गेंदों में 67 रन बनाए हैं। इस बीच शार्दुल ने उन्हें 1 बार किया है। दीपक चाहर के खिलाफ कोहली ने 49 गेंदों में 138.77 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं। चाहर ने 1 बार इस दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लिया है।

करियर

IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली 

कोहली भारत की प्रतिष्ठित लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 237 मैच खेले हैं, जिसमें 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,263 रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान धवन (6,617) ने बनाए हैं।

रिकॉर्ड्स

आगामी सीजन के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली 

कोहली IPL इतिहास में 7,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने IPL में सर्वाधिक 7 शतक लगाए हैं और वह 10 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली ने IPL में अब तक 106 कैच लिए हैं। वह 4 कैच और लेते ही सुरेश रैना (109) को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली (11,994) टी-20 करियर में 12,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

पोल

क्या IPL 2024 में ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं विराट कोहली?