
IPL 2024: श्रेयष अय्यर का LSG के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मैच में रविवार (14 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा।
यह मैच KKR के घरेल मैदान कोलाकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा।
इस मैच में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेंगे, वहीं LSG की कोशिश उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजने पर होगी।
आइए श्रेयस के IPL में LSG के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
श्रेयस के LSG के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर
श्रेयस का वैसे तो IPL की लगभग सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, लेकिन LSG के खिलाफ उन्होंने केवल 2 ही मुकाबले खेले हैं।
हालांकि, उन्होंने एक मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी काबिलियत दर्शाई है, लेकिन वह इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 2 मैच में 28 की औसत और 147.37 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए हैं। इसमें 50 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
आंकड़े
LSG के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस की बल्लेबाजी?
श्रेयस का LSG के तेज गेंदबाज शिवम मावी से 3 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह आउट नहीं हुए हैं।
श्रेयस ने उनके खिलाफ 26 गेंदों में 276.92 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं।
क्रुणाल पांड्या के खिलाफ उन्होंने 7 पारी में 42 गेंदों में 38 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं।
रवि बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने 2 पारियों में 14 गेंदों में 18 रन बनाए हैं और एक आउट नहीं हुए।
करियर
कैसा रहा है श्रेयस का IPL करियर?
श्रेयस ने साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 105 मैच में 31.51 की औसत और 125.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,867 रन बना चुके हैं।
इसमें शतक तो कोई नहीं है, लेकिन वह 19 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का रहा है।
वह इस लीग में 242 चौके और 102 छक्के भी जड़ चुके हैं। फील्डिंग में उन्होंने 42 कैच लपके हैं।