IPL 2024: शिखर धवन का GT के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें मुकाबले में गुरुवार (4 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। यह मुकाबला GT के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। GT को मैच पर पकड़ बनाने के लिए PBKS के कप्तान शिखर धवन को जल्द से जल्द आउट करना होगा, जबकि धवन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। आइए इस बीच धवन के IPL में GT के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
GT के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन?
धवन ने लीग में अधिकतर टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और GT के खिलाफ भी उनकी बल्लेबाजी सराहनीय रही है। वह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने को आतुर रहेंगे। वह GT के खिलाफ अब तक 3 मैचों में 52.50 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। इसमें 62* रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 1 ही अर्धशतक जमाया है। ऐस में अब वह अपने रिकॉर्ड और मजबूत करना चाहेंगे।
कैसा रहा है धवन का IPL करियर?
धवन ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 220 मैच की 219 पारियों में 35.55 की औसत और 127.29 की स्ट्राइक रेट से 6,754 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन का रहा है। वह इस लीग में सर्वाधिक चौके 766 जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 700 चौके भी नहीं जड़े हैं।
IPL में ये उपलब्धियां हासलि सकते हैं धवन
धवन अगर आगमी मैचों में 246 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह IPL इतिहास में 7,000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इसी तरह उन्होंने PBKS के लिए 28 मैच 971 रन बनाए हैं। ऐसे में वह 29 रन और बनाते ही अपनी मौजूदा टीम से 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। इसके अलावा वह आगमी मैचों में 3 कैच लेकर लीग में 100 कैच पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।