IPL 2024: संजू सैमसन का KKR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें मैच में मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मैच KKR के घरेलू मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसमें RR के समर्थक कप्तान संजू सैमसन से बेहतरीन पारी की उम्मीद करेंगे। इसके उलट KKR की टीम उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें जल्दी पवेलियन भेजना चाहेगी। आइए सैमसन के IPL में KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
सैमसन ने KKR के खिलाफ 30 की औसत से बनाए हैं रन
वैसे तो सैमसन का लगभग सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और KKR के खिलाफ भी उनके आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 19 मैचों में 30.41 की औसत और 125.49 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 60 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 शिकार किए हैं।
KKR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसी रही है सैमसन की बल्लेबाजी?
सैमसन का KKR के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल से 7 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह 2 बार आउट हुए हैं। सैमसन ने उनके खिलाफ 19 गेंदों में 32 रन बनाए हैं। सुनील नरेन के खिलाफ उन्होंने 13 पारी में 82 गेंदों में 66 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ सैमसन ने 3 पारियों में 23 गेंदों में 169.56 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए।
कैसा रहा है सैमसन का करियर?
सैमसन ने साल 2013 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 158 मैच की 154 पारियों में 30.31 की औसत और 138.22 की स्ट्राइक रेट से 4,152 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। वह IPL में 17 बार नाबाद भी रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 6 मैच में 264 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 155.29 की रही है।