IPL 2024: रविंद्र जडेजा का KKR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 22वां मैच सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच CSK के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में KKR को CSK के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से बचकर रहना होगा। उनका इस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन रहा है। आइए जडेजा के IPL में KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
KKR के खिलाफ कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन?
जडेजा ने वैसे तो सभी टीमों के खिलाफ सराहनीय प्रदर्शन किया है, लेकिन KKR के खिलाफ खेलना उन्हें काफी रास आता है। इस टीम के खिलाफ जडेजा ने अब तक 30 मैच की 26 पारियों में 38.08 की औसत और 133.24 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36* रन का रहा है। इसी तरह वह 30 पारियों में 31.21 की औसत से 19 विकेट भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा है।
कैसा रहा है जडेजा का IPL करियर?
जडेजा IPL में 230 मैच की 177 पारियों में 26.95 की औसत और 128.94 की स्ट्राइक रेट से 2,776 रन बना चुके हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन का रहा है। वह 200 चौके और 100 छक्के भी जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 201 पारियों में 30.65 की औसत से 153 विकेट चटका लिए हैं। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है।
आगामी मैचों में ये उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं जडेजा
जडेजा आगामी मैचों में 224 रन बनाकर IPL में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले 26वें बल्लेबाज होंगे। इसी तरह जडेजा एक मैच में 30 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेकर IPL इतिहास में 5 बार ऐसा करने वाले इकलौते ऑलराउंडर बन सकते हैं। इसके अलावा, जड़ेजा आगामी मैचों में केवल 34 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट में अपने 3,500 रन भी पूरे कर सकते हैं। उनके टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।