IPL 2024: जोस बटलर का PBKS के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 27वें मुकाबले में शनिवार (13 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मुकाबला PBKS के घरेलू मैदान मोहली के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में PBKS की टीम RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट जल्द चटकाने की कोशिश करेगी, क्योंकि उनका इस टीम के खिलाफ प्रदर्शन दमदार रहा है। आइए बटलर के PBKS के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बटलर के PBKS के खिलाफ शानदार रहे हैं आंकड़े
बटलर सलामी बल्लेबाज के रूप में RR को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए पहचान रखते हैं। उन्होंने कई बार टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की है। PBKS के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी दमदार रही है। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 36.25 की औसत और 155.91 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। इसमें 82 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 1 बार नाबाद भी रहे हैं।
PBKS के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसी रही है बटलर की बल्लेबाजी?
बटलर का PBKS के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से 3 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह 1 बार आउट हुए हैं। बटलर ने उनके खिलाफ 16 गेंदों में 25 रन बनाए हैं। सैम कर्रन के खिलाफ उन्होंने 4 पारी में 21 गेंदों में 34 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए। राहुल चाहर के खिलाफ बटलर ने 3 पारियों में 26 गेंदों में 165.38 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए हैं और 2 बार आउट हुए हैं।
कैसा रहा है बटलर का IPL करियर?
बटलर ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 101 मैच में 37.82 की औसत और 147.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,366 रन बना चुके हैं। इसमें 6 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन का रहा है। वह इस लीग इतिहास में क्रिस गेल के साथ संयुक्त दूसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। सूची में विराट कोहली (8) पहले नंबर पर हैं।