LOADING...
IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस का SRH के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
फाफ डु प्लेसिस SRH के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस का SRH के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Apr 24, 2024
04:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 41वें मुकाबले में गुरुवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला SRH के घरेलू मैदान यानी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेंगे, जबकि SRH की कोशिश उन्हें सस्ते में आउट करने की होगी। आइए डु प्लेसिस के SRH के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

SRH के खिलाफ डु प्लेसिस के आंकड़ों पर एक नजर

डु प्लेसिस को SRH के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 18 मैचों की 17 पारियों में 36.40 की औसत और 141.82 की स्ट्राइक रेट से 546 रन बना चुके हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन रहा है। विशेष रूप से डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में SRH के खिलाफ अपने एकमात्र मुकाबले में 47 गेंदों में 71 रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी।

आंकड़े

SRH के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन?

डु प्लेसिस ने SRH के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का 5 IPL मुकाबले में सामना किया है, जिसमें वह 1 बार आउट हुए हैं। डु प्लेसिस उनके खिलाफ 36 गेंदों में 65 रन बनाने में सफल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ उन्होंने 15 पारियों में 66 गेंदों में 92 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं। टी नटराजन के खिलाफ उन्होंने 3 पारी में 17 गेंदों में 21 रन बनाए और 1 बार उनका शिकार बने हैं।

करियर

कैसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर?

डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर में 138 मैच खेले हैं, जिसमें 36.43 की औसत और 135.02 की स्ट्राइक रेट से 4,372 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 96 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 35 अर्धशतक लगाए हैं। वह 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी जीत चुके हैं। वह आगामी मैचों में 4,500 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने ही 4,500 रन पूरे किए हैं।