IPL 2024: डेविड वार्नर का पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मुकाबले में शनिवार (23 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। इस मुकाबले में DC के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सबकी चर्चा का केंद्र हो सकते हैं। वार्नर भी पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलकर संस्करण की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। उनका इस लीग में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। आइए इस बीच वार्नर के IPL में PBKS के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
वार्नर ने PBKS के खिलाफ ही बनाए हैं अपने IPL करियर में सर्वाधिक रन
वार्नर का इस लीग में लगभग सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन दमदार रहा है, लेकिन PBKS के खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें खासा रास आता है। उन्होंने अपने IPL करियर में सर्वाधिक रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने PBKS के खिलाफ अब तक 25 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 25 पारियों में 50.23 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट से 1,105 रन बनाए हैं। इसमें 13 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन का रहा है।
शानदार रहा है वार्नर का IPL करियर
वार्नर ने साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 176 मैच में 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,397 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन का रहा है। वह अब तक 22 बार नाबाद भी रह चुके हैं।
IPL में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं वार्नर
वार्नर IPL इतिहास में 6,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। इसी तरह सीजन में 603 रन बनाते ही 7,000 रन भी पूरे कर लेंगे। वह 96 रन बनाते ही DC के लिए 3,000 रन भी पूरे कर लेंगे। वह 4 चौके लगाते ही लीग में 650 चौके पूरे कर लेंगे। उन्होंने DC के लिए 83 छक्के लगाए हैं। वह इस टीम से 100 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।