IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मुकाबले में शनिवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। इस मुकाबले में SRH के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वह मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सीजन की सकारात्मक शुरुआत करने का प्रयास करेंगे। उनका इस लीग में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आइए भुवनेश्वर के IPL में KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भुवनेश्वर ने KKR के खिलाफ ही चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
भुवनेश्वर का लीग में लगभग सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन KKR के खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें खासा पसंद आता है। उन्होंने अपने IPL करियर में सर्वाधिक विकेट इसी टीम के खिलाफ चटकाए हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ अब तक 27 मैच में 24 की औसत और 7.68 की इकॉनमी से सर्वाधिक 32 विकेट झटके हैं। वह इस टीम के खिलाफ 4 या 5 विकेट नहीं झटक पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है।
शानदार रहा है भुवनेश्वर का IPL करियर
स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर ने IPL में भी अपनी छाप छोड़ी है। वह इस लीग में फिलहाल सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 160 मैच खेले हैं, जिसमें 25.46 की औसत और 7.39 की इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह IPL में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं।
IPL में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कल के मैच में अगर 3 विकेट लेते हैं तो वह IPL इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। इसी तरह यदि वह आगामी सीजन में 12 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले युजवेंद्र चहल (336), पीयूष चावला (302) और रविचंद्रन अश्विन (301) भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।