IPL 2024: केएल राहुल का KKR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मैच में रविववार (14 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मैच KKR के घरेल मैदान कोलाकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा। इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत करना चाहेंगे, वहीं KKR चाहेगी कि वह ज्यादा देर क्रिज पर न टिकें। आइए राहुल के IPL में KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
राहुल का KKR के खिलाफ शानदार रहा है प्रदर्शन
राहुल का IPL में KKR के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 15 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 13 पारियों में 41 की औसत और 137.92 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन का रहा है। वह 2 बार नाबाद भी रह चुके हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर इस टीम के खिलाफ 7 शिकार भी किए हैं।
KKR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ राहुल के आंकड़े
राहुल का KKR के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल से 4 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह आउट नहीं हुए हैं और 21 गेंदों में 31 रन बनाए हैं। सुनील नरेन के खिलाफ उन्होंने 9 पारी में 70 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं और 3 बार उनका शिकार बने हैं। चेतन सकारिया के खिलाफ राहुल ने 4 पारियों में 36 गेंदों में 61 रन बनाए हैं और 4 बार आउट हुए हैं।
कैसा रहा है राहुल का IPL करियर?
राहुल ने साल 2013 में KKR के खिलाफ ही अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 123 मैच में 46.04 की औसत और 134.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,328 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है। वह अब तक 20 बार नाबाद भी रह चुके हैं।