IPL 2024: DC ने GT को हराते हुए दर्ज की अपनी तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 89 रन पर सिमट गई। जवाब में छोटे से लक्ष्य को DC ने 8.5 ओवर में आसानी से हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
DC ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने शुभमन गिल (8) और रिद्धिमान साहा (2) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। खराब शुरुआत करने वाली GT ने पॉवरप्ले के बाद 30/4 का स्कोर बनाया। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट खोते हुए टीम सस्ते में सिमट गई। जवाब में DC ने 31 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद शाई होप ने 19 रन का योगदान दिया और ऋषभ पंत (16*) ने जीत दिलाई।
GT ने बनाया अपना सबसे कम स्कोर
यह GT का अब तक के IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर (30) बन गया है। यह IPL 2024 में अब तक किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है। इसके अलावा यह पहला मौका भी है जब GT की टीम 100 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई है। इससे पहले GT का लीग में सबसे कम स्कोर 125/6 भी DC के विरुद्ध IPL 2023 में देखने को मिला था।
GT ने IPL 2024 में बनाया पॉवरप्ले में दूसरा सबसे कम स्कोर
यह इस सीजन का तीसरा ऐसा मैच है, जिसमें किसी टीम ने पॉवरप्ले ओवर के दौरान ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। यह IPL 2024 में पॉवरप्ले का दूसरा सबसे कम स्कोर भी बन गया है।
मुकेश कुमार ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
मुकेश ने मैच में 2.3 ओवर गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 5.60 की रही। उन्होंने रिद्धिमान (2), राशिद (31) और नूर अहमद (1) को अपना शिकार बनाया। यह मुकेश के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। मुकेश पहले ही ओवर से बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी स्विंग होती हुई गेंद और शॉर्ट पिच गेंद दोनों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
पंत ने की शानदार विकेटकीपिंग
DC के कप्तान ऋषभ पंत के लिए विकेटकीपिंग में शानदार दिन रहा। उन्होंने 2 कैच पकड़े और 2 स्टम्पिंग करते हुए अहम योगदान दिया। यह DC की ओर से किसी खिलाड़ी का विकेटकीपिंग करते हुए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें कि DC की ओर से बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी 4 शिकार कर चुके हैं। IPL 2009 में कार्तिक ने DC की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कुल 4 शिकार किए थे।
अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंची DC की टीम
यह DC की 7 मैचों के बाद तीसरी जीत है और अंक तालिका में टीम अब छठे स्थान (-0.074) पर पहुंच गई है। IPL 2024 में GT की यह चौथी हार है। गिल की अगुआई वाली इस टीम ने 3 जीत दर्ज (-1.303) की हुई है और तालिका में खिसककर 7वें स्थान पर पहुंच गई है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली RR की टीम 7 में से 6 जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पर बरकरार है।