
IPL 2024: GT ने बीआर शरथ और RR ने तनुश कोटियन को किया टीम में शामिल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज होने ने बस कुछ ही घंटों का समय बचा है।
पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शुक्रवार (22 मार्च) शाम 8 बजे से खेला जाएगा।
इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने चोटिल युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज की जगह बीआर शरथ को टीम में शामिल किया है।
इसी तरह राजस्थान रॉयल्स (RR) ने स्पिनर एडम जैम्पा की जगह तनुश कोटियन को टीम का हिस्सा बनाया है।
कारण
मिंज दुर्घटना में घायल होने के कारण हुए लीग से बाहर
GT ने झारखंड के युवा बल्लेबाज मिंज को नीलामी में 3.60 करोड़ की बोली लगाकर अपने दल में शामिल किया था।
पिछले महीने वह बाइक चलाते समय हादसे का शिकार हो गए थे। इसके कारण उन्हें लीग से बाहर होना पड़ा।
इसी तरह 1.50 करोड़ रुपये में RR से जुड़े जैम्पा ने लंबे क्रिकेट कार्यक्रम के कारण लगातार घर से दूर रहने को देखते हुए अचानक ही पूरे संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था।
प्रदर्शन
कैसा रहा है शरथ और कोटियन का प्रदर्शन?
GT ने शरथ को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वह कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों में 616, लिस्ट-A के 43 मैचों में 732 और 28 टी-20 मैचों में 328 रन बनाए हैं।
इसी तरह 20 लाख रुपये में RR से जुड़े मुंबई के स्पिनर कोटियन ने टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह घरेलू क्रिकेट में 119 विकेट चटका चुके हैं।