IPL 2024: ये 5 विदेशी सलामी बल्लेबाज कर सकते हैं बल्ले से कमाल, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पिछला IPL खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने नाम किया था।
सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के लिए जोरदार तैयारी कर रही है।
ऐसे में IPL खेलने वाली सभी 10 टीमों के सलामी बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी फ्रेंचाइजी को बेहतर शुरुआत दिलाएं।
आइए ऐसे 5 विदेशी सलामी बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं जो IPL अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
#1
डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर साल 2009 से IPL खेल रहे हैं।
यह खिलाड़ी शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। अगर अच्छी शुरुआत मिली तो वह अपनी पारी को आखिरी तक ले जाते हैं।
वार्नर IPL में 4 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 176 मैच में 22 बार नाबाद रहते हुए 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट से 6,397 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 61 अर्धशतक निकले हैं।
#2
क्विंटन डिकॉक
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहली गेंद से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं।
उनके जोड़ीदार केएल राहुल पिच पर थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन डिकॉक जब एक बार बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू करते हैं तो जल्दी रूकते नहीं हैं।
IPL के 96 मैच में उन्होंने 2 शतक की मदद से 2,907 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 134.21 की रही है।
उनके बल्ले से 20 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है।
#3
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पॉवरप्ले के ओवरों में IPL के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।
वह पिछले कई सीजन से RR के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते आए हैं।
उन्होंने अब तक IPL में 96 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 148.32 की स्ट्राइक रेट और 37.92 की औसत के साथ 3,223 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 5 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है।
#4
फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को चिन्नास्वामी स्टेडियम का बहुत फायदा मिलता है।
छोटी बाउंड्री होने के कारण सलामी बल्लेबाज के तौर पर पॉवरप्ले में वहां रन बनाना थोड़ा आसान होता है।
पिछले सीजन उन्होंने 14 मैच में 56.15 की शानदार औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बना दिए थे। अब तक इस खिलाड़ी ने 130 मैच में 134.14 की स्ट्राइक रेट से 4,133 रन बनाए हैं।
#5
फिल साल्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट को टीम के साथ जोड़ा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहा है।
यह खिलाड़ी भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।
IPL की बात करें तो साल्ट ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 163.91 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं।