
IPL 2024: SRH बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 66वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 16 मई को होगा।
SRH ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीते हैं और 5 मैच हारे हैं।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी GT ने 5 मैच जीते हैं और 7 मैचों में शिकस्त झेली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
GT का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों को GT ने अपने नाम किया है और 1 मुकाबला SRH ने जीता है।
इस सीजन की पहली भिड़ंत में GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए थे।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच हुई इकलौती भिड़ंत में SRH ने 34 रन से जीत दर्ज की थी।
GT
अपना आखिरी मैच जीतना चाहेगी GT की टीम
GT का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी।
पिछले सीजन की उपविजेता रही GT अपने आखिरी मैच को जीतकर अभियान का समापन करना चाहेगी।
अच्छी फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और साई सुदर्शन पर नजरें रहेंगी।
संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
SRH
मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी SRH
SRH ने अपने पिछले मैच में LSG को 10 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाए थे।
ये सलामी जोड़ी अब तक खासी सफल रही है और SRH की टीम परिणाम के लिहाज से अहम मैच में उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
GT: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकांडे और स्पेंसर जॉनसन। SRH: शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हेड ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 53.30 की औसत और 201.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 533 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
सुदर्शन ने अपने 12 मैचों में 141.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
कमिंस ने 12 मैचों में 14 विकेट ले लिए हैं।
ड्रीम-11
ड्रीम-11 हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (उपकप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (कप्तान), डेविड मिलर और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर्स: नितीश रेड्डी और राहुल तेवतिया।
गेंदबाज: मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान।
GT और SRH के बीच होने वाला यह मैच 16 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।