IPL 2024: RCB बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से 4 मई को होगा।
फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में RCB ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 10 में से अब तक सिर्फ 3 मैच जीते हैं।
शुभमन गिल की कप्तानी में GT ने 4 मैच जीते हैं और 6 में शिकस्त मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
बराबरी का रहा है मुकाबला
RCB और GT के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। इस सीजन की पिछली भिड़ंत में RCB ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसको GT ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
इन दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड RCB (206) के नाम पर है।
GT
ऐसी हो सकती है GT की टीम
GT का बल्लेबाजी क्रम साई सुदर्शन और शुभमन गिल पर बहुत निर्भर रहा है। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज निरंतर रन नहीं बना पाए हैं और यही टीम की असफलता का कारण भी रहा है।
गेंदबाजी में मोहित शर्मा से टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा।
RCB
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB की टीम
RCB से विराट कोहली जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 70 रन बनाए थे।
उनके अलावा विल जैक्स ने शतक (100*) लगाया था। इन बल्लेबाजों की बदौलत RCB का शीर्षक्रम संतुलित नजर आ रहा है।
जीत कर आई हुई RCB बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
GT: संदीप वॉरियर, शरथ बीआर, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे और मैथ्यू वेड। RCB: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप और लॉकी फर्ग्यूसन।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कोहली ने इस सीजन में अब तक 71.42 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।
सुदर्शन ने पिछले 10 मुकाबले में 46.44 की औसत और 135.71 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं।
गिल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 35.55 की औसत और 140.96 की स्ट्राइक रेट से 320 रन निकले हैं।
राशिद ने इस सीजन में अब तक 8.00 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल (उपकप्तान) और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर्स: विल जैक्स और कैमरून ग्रीन।
गेंदबाज: मोहित शर्मा, कर्ण शर्मा और राशिद खान।
GT और RCB के बीच होने वाला यह मैच 4 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।