IPL 2024: PBKS बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 9 मई को धर्मशाला में होगा। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB ने 4 मैच जीते हैं और 7 में हार झेली है। PBKS ने भी 4 मैचों में जीत दर्ज की है और 7 में ही शिकस्त मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
लगभग बराबरी पर रहा है RCB और PBKS के बीच मुकाबला
RCB और PBKS के बीच IPL के इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 15 मैच में जीत मिली है और उन्हें 17 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 की पिछली भिड़ंत में RCB ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले को RCB ने 24 रन से अपने नाम किया था।
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
RCB ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में विराट कोहली (42) और फाफ डु प्लेसिस (64) ने उम्दा पारी खेली थी। अपने पिछले 3 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी RCB की टीम लय बरकरार रखना चाहेगी। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाक।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS की टीम
PBKS को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में जीत के लिए मिले 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS की टीम 139/9 का स्कोर बनाया था। टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, रिले रूसोव, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
RCB: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार और रीस टोपली। PBKS: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कोहली के लिए यह सीजन शानदार चल रहा है। उन्होंने 11 पारियों में 67.75 की औसत और 148.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 542 रन बनाए हैं। शशांक सिंह ने 11 पारियों में 63 की औसत के साथ 315 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। हर्षल ने 11 मैचों में 21.29 की औसत के साथ 17 विकेट ले लिए हैं। वह PBKS की ओर से फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), शशांक सिंह और फाफ डु प्लेसिस। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन और विल जैक्स (उपकप्तान)। गेंदबाज: हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर। RCB और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 9 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।