IPL 2024: PBKS बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 18 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
PBKS ने अब तक 2 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है, जबकि MI ने भी 2 मुकाबले जीते हुए हैं और 4 में हार झेली हुई है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
IPL में 31 मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई है, जिसमें से 16 मैच MI ने जीते हैं, जबकि 15 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2023 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।
दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च टीम स्कोर PBKS (230) के नाम पर दर्ज है।
PBKS
शिखर धवन के बिना ही खेलने उतरेगी PBKS की टीम
शिखर धवन कंधे की चोट के कारण अगले कुछ मैचों में नहीं खेलने वाले हैं। ऐसे में सैम कर्रन ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
PBKS की टीम जॉनी बेयरस्टो से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो इस सीजन एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके हैं।
संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।
MI
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम
MI को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में 20 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
उस मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। वह एक बार फिर ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
MI: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा और क्वेना मफाका। PBKS: राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस और सिकंदर रजा।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पिछले मुकाबले में नाबाद 105 रन बनाने वाले रोहित ने इस सीजन में 6 मैचों में 52.20 की औसत और 167.30 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं।
IPL 2024 में बुमराह ने 6 मैचों में 14.60 की औसत और 6.08 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस सीजन में अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने 9-9 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और जॉनी बेयरस्टो।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, शशांक सिंह और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन (उपकप्तान) और रोमारियो शेफर्ड।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी।
MI और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 18 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।