IPL 2024: MI बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 1 अप्रैल (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में MI को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार मिली है, जबकि संजू सैमसन के नेतृत्व में RR ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। IPL 2024 में MI की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
RR के विरुद्ध MI ने जीते हैं 15 मैच
IPL के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से MI ने 15 में जीत दर्ज की है और 12 मैच RR ने अपने नाम किए हैं। इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। IPL 2023 की इकलौती भिड़ंत में MI ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले IPL 2022 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।
ऐसी हो सकती है MI की प्लेइंग इलेवन
अब तक दोनों मैचों में MI के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य गेंदबाज SRH के खिलाफ पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे। 5 बार खिताब जीत चुकी MI अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR की टीम
RR को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के ऊपर होगी। हालांकि, बटलर दोनों पारियों में कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। वह अपनी लय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। टीम का गेंदबाजी विभाग बेहद संतुलित नजर आ रहा है, जिसमें बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
MI: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, नेहल वढेरा और आकाश मधवाल। RR: रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे और कुलदीप सेन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
IPL 2024 में पराग ने 2 पारियों में 171.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 127 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में DC के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे। रोहित ने RR के विरुद्ध 27 मैचों में 124.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 541 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। बुमराह ने RR के खिलाफ 12 मैचों में 6.30 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट चटकाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (उपकप्तान) और ईशान किशन। बल्लेबाज: तिलक वर्मा, रोहित शर्मा (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रियान पराग, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट। RR और MI के बीच होने वाला यह मैच 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।