IPL 2024: LSG बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने मुंबई इंडियंस (MI) की चुनौती होगी। ये मुकाबला 30 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2024 में अब तक LSG ने 5 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है। MI की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
LSG का पलड़ा रहा है भारी
MI के खिलाफ LSG का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 में LSG ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 मैच MI ने अपने नाम किया है। IPL 2023 में ये टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी और दोनों टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की थी। यह इस सीजन में इन टीमों की पहली भिड़ंत होने जा रही है।
ऐसी हो सकती है LSG की टीम
LSG को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस मैच में कप्तान केएल राहुल ने 76 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत LSG ने 196/5 का स्कोर बनाया था। हालांकि, टीम इस स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही थी। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम
MI को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार मिली थी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में MI ने गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे और DC ने 257/4 का स्कोर बनाया था। ऐसे में MI अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
LSG: अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ और नवीन उल हक। MI: सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस और कुमार कार्तिकेय।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
राहुल ने इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 42.00 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 378 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। तिलक ने 158.49 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम से फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बुमराह IPL 2024 में अब तक 9 मैचों में 17.07 की औसत और 6.63 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: तिलक वर्मा (उपकप्तान), नेहल वढेरा और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई। LSG और MI के बीच होने वाला यह मैच 30 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।