
IPL 2024: KKR बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 11 मई को होगा।
KKR ने अपने 11 में से 8 मैच जीते हैं और 3 मुकाबले हारे हैं, जबकि MI ने 4 मैच जीते हैं 8 मुकाबले हारे हैं।
बता दें कि MI की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
MI का पलड़ा रहा है भारी
IPL में दोनों टीमें कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें से 23 में MI ने मैच जीते हैं और 10 में KKR ने जीत दर्ज की है।
IPL 2023 में दोनों टीमें 1 मैच आपस में भिड़ी है, जिसमें KKR ने 24 रन से जीत हासिल की है।
KKR ने MI के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 232 रन बनाया है।
MI ने KKR के विरुद्ध अपना सबसे बड़ा स्कोर 210 रन बनाया है।
MI
ऐसी हो सकती है MI की टीम
MI ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया था।
उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया था। वह अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। वह फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।
KKR
इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR की टीम
KKR ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया था। उस मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में LSG की टीम सिर्फ 137 रन पर ढेर हो गई थी।
KKR के फिल सॉल्ट और सुनील नरेन जोरदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
MI: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस और गेराल्ड कोएत्जी। KKR: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत और शेरफेन रदरफोर्ड।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
IPL 2024 में नरेन ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें 41.90 की औसत और 183.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 461 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
सॉल्ट ने 42.90 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं, जिसमें 89* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं।
बुमराह ने 12 मैचों में 16.50 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट और ईशान किशन।
बल्लेबाज: तिलक वर्मा (उपकप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क।
MI और KKR के बीच होने वाला यह मैच 11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।