Page Loader
IPL 2024: GT बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
31 मार्च को SRH से भिड़ेगी GT की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: GT बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 30, 2024
10:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 31 मार्च को होगा। SRH ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 31 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि GT को अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के विरुद्ध 63 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

SRH के खिलाफ GT ने जीते हैं 2 मैच 

दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 2 मैचों को GT ने अपने नाम किया है और 1 मुकाबला SRH ने जीता है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई इकलौती भिड़ंत में SRH ने 34 रन से जीत दर्ज की थी। इससे पहले IPL 2022 के दौरान आपस में खेले गए मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते थे।

प्लेइंग इलेवन 

इस टीम के साथ उतर सकती है GT की टीम 

अब तक शुरुआती 2 मैचों में बेंच पर रहने वाले अनुभवी केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उनकी मौजूदगी से निश्चित तौर पर बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को भी मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।

SRH 

ऐसी हो सकती है SRH की टीम

अपने पिछले मैच में SRH ने 277/3 का स्कोर बनाया था, जो लीग इतिहास में किसी भी टीम का रिकॉर्ड स्कोर है। उस मैच में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ SRH की टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

GT: साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और विजय शंकर। SRH: उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक और ग्लेन फिलिप्स।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें  

क्लासेन ने IPL 2024 में अब तक 2 पारियों में 226.98 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। वह मौजूदा लीग में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले मुकाबले में अभिषेक ने 16 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 23 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी। राशिद ने अपने IPL करियर में अब तक 20.97 की औसत और 6.70 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए हुए हैं।

ड्रीम-11 

ड्रीम-11 हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान) और रिद्धिमान साहाबल्लेबाज: ट्रेविस हेड (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, डेविड मिलर और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: अजमतुल्लाह उमरजई और एडेन मार्करम। गेंदबाज: मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान। GT और SRH के बीच होने वाला यह मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।