
IPL 2024: GT बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 24 मार्च को होगा।
GT इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में अपनी चुनौती पेश करेगी। गिल पहली बार लीग में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि MI की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे।
बता दें कि पांड्या पिछले सीजन में GT की अगुवाई करते हुए दिखे थे।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
अब तक दोनों टीमें कुल 4 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 2 में GT ने जीत दर्ज की है और इतने ही मैच MI ने अपने नाम किए हैं।
पिछले सीजन में दोनों टीमें 3 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी, जिसमें से GT ने 2 में जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च टीम स्कोर GT (233 रन) के नाम पर है, जबकि सबसे कम स्कोर MI (152) ने बनाया है।
GT
ऐसी हो सकती है GT की प्लेइंग इलेवन
GT की टीम से गिल और रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ये जोड़ी पिछले सीजन में काफी सफल हुई थी।
गेंदबाजी में स्पेंसर जॉनसन अपना IPL डेब्यू कर सकते हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को GT ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और उमेश यादव।
MI
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम
MI का बल्लेबाजी क्रम रोहित शर्मा और ईशान किशन पर काफी हद तक निर्भर करेगा। सूर्यकुमार यादव चोट के चलते मैच से बाहर हो सकते हैं।
वहीं जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख सकते हैं। अनुभवी पीयूष चावला इकलौते लेग स्पिनर हो सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
GT: अभिनव मनोहर, जयंत यादव, नूर अहमद, कार्तिक त्यागी और जोशुआ लिटिल। MI: नेहाल वडेरा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड और मोहम्मद नबी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
बुमराह ने अपने IPL करियर में 23.39 की औसत से 148 विकेट लिए हैं। वह MI की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
IPL 2023 में गिल ने 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे।
राशिद टी-20 इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 18.12 की औसत से 564 विकेट लिए हैं। IPL में उन्होंने 139 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और रिद्धिमान साहा।
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), साई सुदर्शन और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया
गेंदबाज: राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और मोहित शर्मा।
MI और GT के बीच होने वाला यह मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।