IPL 2024: DC बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 7 मई को होगा। RR ने इस सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने 8 मैच जीते हैं और 2 में हार झेली है। DC ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है। मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 28 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 15 में RR को जीत मिली है, जबकि DC ने 13 में जीत हासिल की है। IPL 2024 की पहली भिड़ंत में RR ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। DC ने इस टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 207 रन बनाया है, जबकि RR ने DC के विरुद्ध सर्वाधिक टीम स्कोर 222 रन बनाया है।
ऐसी हो सकती है DC की टीम
DC को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/9 का स्कोर ही बना सकी थी। जवाब में KKR ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था। DC अपने शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाड विलियम्स और खलील अहमद।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RR की टीम
RR को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 1 रन से हार मिली थी। उस मैच में RR के प्रमुख स्पिनर कोई विकेट नहीं ले सके थे। RR की टीम रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी से विकेटों की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
DC: मुकेश कुमार, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्टवाल और एनरिक नोर्खिया। RR: रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियन और केशव महाराज।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पराग ने इस सीजन में अपने 10 मैचों में 58.43 की औसत और 159.14 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में 77 रन की पारी खेली थी। पंत ने अब तक 11 पारियों में 158.57 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। उन्होंने 88* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं। चहल ने 28.31 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान), ऋषभ पंत और जोस बटलर। बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल और शिमरॉन हेटमायर। ऑलराउंडर्स: रियान पराग और अक्षर पटेल। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। RR और DC के बीच होने वाला यह मैच 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।