
IPL 2024: PBKS बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपने अभियान का आगाज करेगी।
लीग का यह दूसरा मुकाबला मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
PBKS की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, जबकि DC चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत के नेतृत्व में चुनौती पेश करेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
PBKS
इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS
PBKS के कप्तान शिखर धवन ने IPL 2023 के बाद से कोई पेशेवर मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
इसी तरह प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो से टीम को धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार अर्शदीप सिंह और कगीसो रबाडा पर होगा।
संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर।
DC
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है DC की टीम
DC की टीम मैच में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ से सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहतर शुरुआत दिलाने की उम्मीद करेगी।
इसी तरह कप्तान पंत वापसी मैच में कुछ अप्रत्याशित करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्तजे और खलील अहमद।
हेट-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में दोनों टीमों ने अब एक दूसरे को कड़ी चुनौती पेश की है।
ESPNक्रिकइंफो के अनुसार, पिछले 16 संस्करणों में दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें PBKS और DC दोनों ने 16-16 मैचों में जीत दर्ज की है।
पिछले सीजन में दोनों के बीच हुए 2 मुकाबलों में भी दोनों ने 1-1 मैच जीता था। हालांकि, DC ने PBKS के खिलाफ अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है।
मजबूती
पंत की वापसी से DC को मिलेगी मजबूती
DC को पिछले सीजन में अपने नियमित कप्तान पंत की काफी कमी खली थी। वह न केवल उनके कप्तान हैं, बल्कि प्रमुख बल्लेबाज और शीर्ष विकेटकीपर भी हैं।
दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद वह पिछले सीजन IPL और वनडे विश्व कप 2023 सहित कई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे।
हालांकि, अब BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें मैच फिट घोषित कर दिया है।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड
मैच में 2 छक्के लगाते ही धवन के IPL में 150 छक्के पूरे हो जाएंगे।
इसी तरह वार्नर के 96 रन की पारी खेलते ही वह DC के लिए 2,500 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसी तरह कर्रन यदि 8 छक्के जड़ते हैं तो उनके टी-20 क्रिकेट में 150 छक्के पूरे हो जाएंगे।
प्रभसिमरन टी-20 क्रिकेट में छक्कों का शतक पूरा करने से केवल 8 छक्के दूर हैं। ऐसे में वह इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो।
ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन और मिचेल मार्श (उपकप्तान)।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा और कुलदीप यादव।
PBKS और DC के बीच होने वाला यह मैच 23 मार्च को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार अपह्रान 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।