IPL 2024: DC ने CSK को हराते हुए दर्ज की अपनी पहली जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 20 रन से हराते हुए सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/5 का स्कोर बनाया। जवाब में CSK की टीम 171/6 का स्कोर ही बना सकी। ये मौजूदा सीजन में CSK की पहली हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
DC को पृथ्वी शॉ (43) और डेविड वार्नर (52) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक (51) लगाए और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। CSK से मथीशा पथिराना ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में CSK की टीम को रुतुराज गायकवाड़ (1) और रचिन रविंद्र (2) के रूप में झटके लगे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (45) और डेरिल मिचेल (34) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
IPL में 6,500 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
वार्नर ने अपने IPL करियर का 62वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने IPL में अपने 6,500 रन बनाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कोहली और धवन कर चुके हैं। कोहली ने 240 मैच की 232 पारियों में 37.78 की औसत और 130.27 की स्ट्राइक रेट से 7,444 रन बनाए हैं। धवन ने 220 मैच की 219 पारियों में 35.54 की औसत और 127.28 की स्ट्राइक रेट से 6,754 रन बनाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
वार्नर ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 110वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। उन्होंने इसी के साथ सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले क्रिस गेल (110) की बराबरी कर ली है। तीसरे स्थान पर कोहली (101) और चौथे स्थान पर बाबर आजम (98) हैं। जोस बटलर ने 86 बार यह कारनामा किया है। अपनी इस पारी के दौरान वार्नर CSK के खिलाफ 500 गेंद खेलने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज भी बने हैं।
CSK के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने वार्नर
वार्नर IPL में CSK के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और धवन की बराबरी कर ली है। तीनों के CSK के खिलाफ अब 9-9 अर्धशतक हो गए हैं।
पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी
पंत ने कमजोर गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाए और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह अपनी पारी में 32 गेंदों में 159.38 की स्ट्राइक रेट 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने मिचेल मार्श (18) के साथ मिलकर 31 रन की साझेदारी निभाई। यह उनके IPL करियर का 16वां और इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा
मुस्तफिजुर रहमान ने पूरे किए 300 टी-20 विकेट
रहमान ने अपने 4 ओवर में 47 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने 11.75 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। इस बीच उन्होंने टी-20 क्रिकेट करियर में अपने 300 विकेट पूरे किए। DC के बल्लेबाज वार्नर उनका 300वां शिकार बने। वह बांग्लादेश की ओर से विकेटों का तिहरा शतक (टी-20 में) लगाने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले शाकिब अल हसन (482 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।
धोनी ने खेली आक्रामक पारी
IPL 2024 में CSK के शुरुआती 2 मैचों में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। आज इस सीजन में पहली बार मौका मिला, जिसमें उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन (छक्के- 3, चौके- 4) बनाए और हार के अंतर को कम किया।