
IPL 2024: रिटेंशन के बाद कुछ ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम, जानिए इसका इतिहास
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए रिटेंशन की समय सीमा 26 नवंबर को खत्म हो गई है।
तय समय सीमा के अंदर सभी टीमों ने अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से कुछ अहम बदलाव किए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी इस दौरान अपने दल में कुछ अहम बदलाव करते हुए राइसी रूसो और मुस्तफिजुर समेत 11 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।
आइए रिटेंशन के बाद DC की पूरी टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
रिटेंशन के बाद ऐसा है DC का पूरा दल
DC द्वारा कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अब 28.95 करोड़ रुपये शेष बचे हैं।
DC का पूरा दल: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल।
रिलीज खिलाड़ी: राइली रूसो, मनीष पांडे, चेतन सकारिया, प्रियम गर्ग, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, फिल साल्ट, सरफराज खान और अमन खान।
रिपोर्ट
अब तक खिताब के लिए तरस रही है DC
DC भी उन टीमों में से एक है जो लीग के पहले सीजन से भाग ले रही है, लेकिन अब तक पहले खिताब के लिए तरस रही है।
कई मजबूत खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद यह टीम अब तक एक बार भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
IPL 2020 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन टीम करीबी मुकाबले में चूक गई। 2009, 2012, 2019 और 2021 में टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
रिपोर्ट
टीम की जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे रूसो
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीका के रूसो को DC ने बड़ी उम्मीदों के साथ अपने दल में शामिल किया था।
हालांकि, वह अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फॉर्म को IPL में जारी नहीं रख पाए थे।
पिछले संस्करण में वह 9 मैचों में 29.86 की औसत और 148.23 की स्ट्राइक रेट से 209 रन ही बना पाए थे।
विशेष रूप से उन्होंने 2015 के बाद पहली बार पिछले साल भारतीय लीग में हिस्सा लिया था।
रिपोर्ट
मनीष पांडे को भी दिखाया बाहर का रास्ता
मनीष पांडे IPL इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे।
किसी समय वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा था।
उन्होंने DC की ओर से खेलते हुए पिछले संस्करण में 10 मैचों में 17.78 की बेहद कमजोर औसत के साथ सिर्फ 160 रन बनाए थे।
इससे पूर्व IPL 2022 संस्करण में भी वह 6 मैचों में 14.67 की औसत से केवल 88 रन ही बना पाए
रिपोर्ट
रहमान ने पिछले दोनों संस्करणों में किया निराश
बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज रहमान पिछले संस्करण में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
2016 में अपने डेब्यू IPL संस्करण में उन्होंने 17 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इसके बाद वह अपना जादू नहीं चला पाए।
पिछले 2 संस्करणों में गेंद से संघर्ष करते हुए नजर आए। IPL 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 8 और IPL 2023 में 2 मैचों में केवल 1 विकेट लिया था।