IPL 2024: KKR और RR के बीच होने वाले मैच की बदल गई तारीख
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खेली जा रही है और इसका खिताबी मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाना है। इस बीच खबर है कि एक मैच के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। दरअसल, 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला मैच अब 16 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं 17 अप्रैल को गुजरात टाइंटस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच होगा।
रामनवमी के चलते बदला गया कार्यक्रम
17 अप्रैल को रामनवमी है, जो कोलकाता और भारतवर्ष में धूमधाम से मनाई जाती है। इसके साथ-साथ देशभर में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इसी कारण यह फैसला लिया गया है। चुनाव और त्यौहार के चलते KKR और RR के बीच होने वाले मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा दे पाना बड़ी समस्या हो गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी दी है। KKR और RR दोनों इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
दोनों फ्रेंचाइजी को पहले ही कर दिया गया है सूचित
BCCI और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने पहले ही दोनों फ्रेंचाइंजी को इस बारे में सूचित कर दिया था। इसके साथ-साथ प्रसारकों को भी पूरे मुद्दे की जानकारी दे दी गई है। BCCI ने IPL 2024 के कार्यक्रम की 2 चरणों में घोषणा की थी। पहले चरण में शुरुआती 21 मैचों के कार्यक्रम जारी किए गए थे। इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद शेष 53 मैचों के लिए तारीखें जारी की गईं।
अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
इस सीजन RR ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी मैच में उन्हें जीत मिली है। वह 6 अंक के साथ अंक तालिका में नंबर-1 पर हैं। KKR ने इस सीजन 2 मैच खेले हैं। दोनों मैच में उन्हें जीत मिली है। यह फ्रेंचाइजी 4 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। ये दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। RR के कप्तान संजू सैमसन और KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
पहले भी लोकसभा चुनाव के बीच खेला जा चुका है IPL
इससे पहले भी बोर्ड के सामने ऐसी स्थिति आ चुकी है, जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान लीग का आयोजन कराया गया था। IPL के कार्यकाल के दौरान साल 2009, 2014 और 2019 में आम चुनाव हुए थे। टूर्नामेंट को दूसरे संस्करण के लिए पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया था। 7वें संस्करण के पहले भाग की मेजबानी भारत में की गई थी और शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए गए थे।