Page Loader
IPL में CSK और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
22 मार्च को CSK से भिड़ेगी RCB की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में CSK और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Mar 20, 2024
02:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली CSK से उन्हें कठिन चुनौती मिल सकती है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

CSK का पलड़ा रहा है भारी 

IPL में अब तक RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। IPL 2023 की इकलौती भिड़ंत में CSK ने 8 रन से जीत दर्ज की थी।

RCB

RCB से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने CSK के खिलाफ अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें 37.88 की औसत और 125.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 985 रन बनाए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने CSK के खिलाफ 32 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 139.21 की रही है। हर्षल पटेल ने CSK के खिलाफ 9 मैचों में 17.35 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।

CSK 

CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

CSK की मौजूदा टीम से धोनी ने RCB के खिलाफ अब तक 34 मैचों में लगभग 40 की औसत और 140.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 839 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ 23 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत से 685 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 24.62 की औसत और 7.19 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

CSK ने इस मैदान पर अब तक 64 मैच खेले हैं, जिसमें से 45 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 18 में शिकस्त का सामना किया है। इनके अलावा 1 मैच टाई भी रहा है। दिलचस्प रूप से CSK ने यहां अपने पिछले 4 में से 3 मैच जीते हैं। RCB ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 7 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।