Page Loader
IPL में LSG और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
CSK इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में LSG और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 22, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। CSK ने इस सीजन 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम को जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। LSG ने भी 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे भी 4 में जीत और 3 मैचों में हार मिली है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीम के बीच रही है कड़ी टक्कर 

IPL में अब तक दोनों टीमें कुल 4 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से CSK ने 1 मैच जीता है और LSG ने 2 मैच अपने नाम किया है। इस बीच 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। पहले मैच में LSG को 8 विकेट से जीत मिली थी। पिछले सीजन में हुई भिड़ंत में CSK ने LSG को 12 रन से मात दी थी।

प्रदर्शन

CSK के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन 

CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने LSG के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं। इसकी 3 पारियों में उन्होंने 25 की औसत और 156.25 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं। मोईन अली ने LSG के खिलाफ 4 मैच की 3 पारियों में 152.72 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी मोईन ने LSG के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 का रहा है।

कमाल

LSG के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

LSG के कप्तान केएल राहुल ने CSK के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं। इसकी 13 पारियों में उन्होंने 44.75 की औसत और 142.81 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98* रन रहा है। क्विंटन डिकॉक ने CSK के खिलाफ 14 पारियों में 132.76 की स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई ने CSK के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं और 7 विकेट झटके हैं।

आंकड़े

एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े? 

CSK ने एम चिदंबरम स्टेडियम में 67 मुकाबले खेले हैं। 48 मैच में टीम को जीत और 18 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। LSG ने इस मैदान पर सिर्फ 2 मैच खेले हैं और उन्हें दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। LSG का यहां सबसे बड़ा स्कोर 205 रन है। CSK ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 246 रन बनाया है।