IPL 2024: नीलामी में CSK ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए कैसी है अब पूरी टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए की गई नीलामी में 6 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। नीलामी में IPL 2023 की चैंपियन CSK ने 30.40 करोड़ रुपये खर्च किए। फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसे डेरिल मिचेल पर लगाए। इस खिलाड़ी को टीम ने 14 करोड़ रुपये दिए। एक बार फिर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही होंगे। ऐसे में आइए CSK की पूरी टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।
CSK के लिए सबसे महंगे रहे मिचेल का कैसा रहा है करियर?
मिचेल ने IPL में 2 मैच खेले हैं और उन्होंने कुल 33 रन बनाए हैं। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में मिचेल ने 56 मैचों में 24.86 की औसत और 137.22 की स्ट्राइक रेट से 1,069 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 72* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। अपने टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 30.79 की औसत और 135.14 की स्ट्राइक रेट से 4,003 रन अपने नाम किए हैं। उनके नाम 76 विकेट भी है।
CSK ने इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा
खिलाड़ी- रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिशेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये) ), और अवनीश राव अरवेल्ली (20 लाख रुपये)। अभी तक 1 भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेले यूपी के समीर रिजवी को CSK ने 8.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी कमाल की बल्लेबाजी कर रहा है।
ऐसा है CSK का पूरा दल
ऐसी है CSK की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावेली और मुस्तफिजुर रहमान। CSK ने न्यूजीलैंड की युवा सनसनी रवींद्र को सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया।
ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित एकादश: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे/शार्दुल ठाकुर।