IPL 2024: CSK ने पहले मैच में RCB को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 173/6 का स्कोर बनाया। जवाब में CSK की टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने पॉवरप्ले के बाद 42/3 का स्कोर बनाया। मुस्तफिजुर रहमान की उम्दा गेंदबाजी के सामने RCB ने 78 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38*) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में CSK से रचिन रविंद्र (37) और अजिंक्य रहाणे (27) ने शीर्षक्रम में उपयोगी पारी खेली। मध्यक्रम में शिवम दुबे (34*) और रविंद्र जडेजा (25*) ने अच्छी पारी खेलकर जीत दिलाई।
अपने दूसरे अर्धशतक से चूके अनुज रावत
RCB ने 77 के स्कोर पर अपना चौथा और 78 के स्कोर पर 5वां विकेट खोया। चौथे विकेट के पतन के बाद अनुज क्रीज पर आए। उन्होंने दबाव की परिस्थिति में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। वह 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने कार्तिक के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की।
रहमान ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
रहमान ने अपने पहले ओवर में ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे विपक्षी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (35) का विकेट ले लिया। उन्होंने उसी ओवर के दौरान रजत पाटीदार (0) को पवेलियन की राह दिखाई। इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने गति में परिवर्तन करके विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली (21) और कैमरून ग्रीन (18) के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
IPL में 50 विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने रहमान
रहमान IPL में 50 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले शाकिब अल हसन ऐसा कर चुके हैं, जिन्होंने इस लीग में 29.19 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। रहमान के अब 49 मैचों में 28.88 की औसत से 51 विकेट हो गए हैं। वह लीग में CSK से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR), मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेल चुके हैं।
12,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली
विराट कोहली ने 21 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 12,000 रन पूरे किए। वह अब क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वार्नर की सूची में शामिल हुए हैं। बता दें कि गेल ने 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन, मलिक ने 542 मैचों में 13,360 रन, पोलार्ड ने 660 मैचों में 12,900 रन, हेल्स ने 449 मैचों में 12,319 रन और वार्नर ने 370 मैचों में 12,065 रन बनाए हुए हैं।
CSK के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली
कोहली IPL में CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस मामले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 29 मैचों में 44 से अधिक की औसत से 1,057 रन बना रखे हैं। कोहली ने CSK के खिलाफ यह उपलब्धि 32 मैच की 31 पारियों में हासिल की है। उनके अब इस टीम के खिलाफ करीब 38 की औसत से 1,006 रन हो गए हैं।
IPL में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय बने धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आज 42 साल और 259 दिन की उम्र में IPL का मुकाबला खेलने के लिए उतरे। वह अब IPL खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय बने हैं। इस मामले में वह पूर्व लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (44 साल 219 दिन) से पीछे हैं, जिन्होंने 2016 में अपना आखिरी IPL मैच खेला था। कुल मिलाकर इस सूची में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग (45 साल 92 दिन) हैं। उन्होंने भी 2016 में आखिरी मैच खेला था।
अनुज और कार्तिक ने साझेदारी के बनाए ये रिकॉर्ड
अनुज और कार्तिक ने IPL में CSK के खिलाफ छठे विकेट या उससे निचले क्रम की सबसे बड़ी साझेदारी की है। इससे पहले पिछली सबसे बड़ी साझेदारी 2021 में कार्तिक और आंद्रे रसेल (KKR) के बीच 81 रन की हुई थी। अनुज और कार्तिक की आज हुई साझेदारी RCB के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें कि कार्तिक और शाहबाज अहमद ने 2022 में DC के खिलाफ 97* रन जोड़े थे।