Page Loader
IPL 2024 नीलामी: पंजाब किंग्स से हुई भारी चूक, इस गलत खिलाड़ी को खरीद लिया
नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स से हुई भारी चूक (तस्वीर: एक्स/@PunjabKingsIPL)

IPL 2024 नीलामी: पंजाब किंग्स से हुई भारी चूक, इस गलत खिलाड़ी को खरीद लिया

Dec 20, 2023
02:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को मिनी नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गलत खिलाड़ी को खरीद लिया। जब फ्रेंचाइजी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक देर हो चुकी थी। फ्रेंचाइजी ने नीलामीकर्ता मल्लिका सागर के सामने मुद्दा उठाया, लेकिन उन्हें बताया गया कि बोली पहले ही पूरी हो चुकी है ऐसे में अब इस गलती में सुधार नहीं हो सकता है। नतीजतन PBKS को शशांक सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदना पड़ा।

मामला

दोनों खिलाड़ियों का एक जैसा नाम और बेस प्राइस

नीलामी में PBKS ने 32 वर्षीय ऑलराउंडर शशांक सिंह को खरीद लिया, जबकि वह 19 साल के शशांक सिंह को खरीदना चाहते थे। यह भ्रम इसलिए भी हुआ क्योंकि दोनों का नाम और बेस प्राइस (20 लाख रुपये) एक ही था। ऑक्शन टेबल पर PBKS की ओर से तब प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, कोच संजय बांगर और ट्रेवर बेलिस मौजूद थे। नीलामी के नियमों के अनुसार, एक बार हैमर डाउन होने के बाद खिलाड़ी को वापस नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं शशांक

छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शशांक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। IPL 2022 के 10 मुकाबलों में उन्होंने 69 रन बनाए थे। वह तेज गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। हालांकि, लीग में वह अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सके। उन्होंने 55 टी-20 मुकाबलों की 44 पारियों में 135.83 की स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी लगे हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन है।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल