Page Loader
IPL 2024 नीलामी: नुवान तुषारा को मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा
नुवान तुषारा को मुंबई इंडियंस ने खरीदा (तस्वीर: एक्स/@TheNewslane)

IPL 2024 नीलामी: नुवान तुषारा को मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा

Dec 19, 2023
08:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में मिनी नीलामी हुई। इस नीलामी में श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) ने बोली लगाई।रुपये आखिरी में MI ने बाजी मारी और तुषारा को सबसे ज्यादा 4.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन

तुषारा ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 फरवरी, 2022 को खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए थे और उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। अब तक खेले 5 टी-20 मुकाबले में तुषारा ने 17.67 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 17 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे।

प्रदर्शन

टी-20 में तुषारा के आंकड़े

तुषारा ने अपने करियर में अब तक 79 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17.74 की औसत से 107 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.73 की रही है उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। तुषारा ने अपना पहला टी-20 मैच जनवरी 2016 में खेला था। बता दें कि लंका प्रीमियर लीग (LPL) में तुषारा कैंडी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं।