IPL 2024 नीलामी: शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस (GT) ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा था। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शाहरुख पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं। आइए उनके IPL करियर और टी-20 आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शाहरुख के IPL करियर पर एक नजर
पिछले सीजन में PBKS से खेलते हुए शाहरुख ने 14 मैचों में 22.29 की औसत और 165.96 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 41 रन रहा था। वह अब तक इस लीग में उन्होंने 33 मैचों में 20.29 की औसत और 134.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 426 रन बनाए हैं। वह कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और 47 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
कैसा रहा है शाहरुख का टी-20 करियर?
शाहरुख ने अब तक 83 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 70 पारियों में 133.52 की स्ट्राइक रेट से 928 रन बनाए हैं। इस वह कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। वह तमिलनाडु की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत चुके हैं। उन्होंने 2021-22 सीजन के फाइनल में 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को खिताब जिताया था। तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी, जिस पर शाहरुख ने छक्का जड़ा था।