IPL 2024 नीलामी: हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में मिनी नीलामी हुई। इस नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को खरीदार मिल गया है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। नीलामी से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन RCB ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
ऐसे हैं IPL में हर्षल के आंकड़े
IPL में भारतीय तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 91 मैच की 89 पारियों में 111 सफलताएं प्राप्त की हैं। इस दौरान हर्षल की औसत 24.07 की और इकॉनमी 8.59 की रही है। 5/27 लीग में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्होंने IPL में 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में हर्षल अब तक 236 रन भी बना चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टी-20 में प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हर्षल के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 25 मुकाबलों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 26.55 की और इकॉनमी 9.18 की रही है। 4/25 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने कुल 178 टी-20 मुकाबलों में 209 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.88 की और इकॉनमी 8.24 की रही है। 5/27 टी-20 में उनकी गेंदबाजी की सबसे अच्छे आंकड़े हैं।