Page Loader
IPL 2024 नीलामी: अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा 
उमरजई को गुजरात ने खरीदा (तस्वीर: एक्स/@AzmatOmarzay)

IPL 2024 नीलामी: अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा 

Dec 19, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले हुई नीलामी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस (GT) ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में ही खरीदा है। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल चुके हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में प्रभावित किया था। आइए उनके टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

अफगानिस्तान से 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं उमरजई 

उमरजई ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 185 रन बनाए हैं। इस बीच 33 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 11 विकेट लिए हैं। वह 22 वनडे में भी अफगानिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 490 रन और गेंदबाजी में 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक कोई भी टेस्ट नहीं खेला है।

आंकड़े

उमरजई के टी-20 करियर पर एक नजर 

उमरजई को फ्रेंचाइजी लीग खेलने का अनुभव है। वह PSL में पेशावर जाल्मी और BPL में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 62 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी में 22.61 की औसत के साथ 588 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 2018 में अपने टी-20 करियर का आगाज किया था।