Page Loader
IPL 2024 की नीलामी में ये 5 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टार्क (तस्वीर: एक्स/@ICC)

IPL 2024 की नीलामी में ये 5 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे

Dec 19, 2023
06:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में इस बार खूब धनवर्षा हुई। दुबई में हुई इस छोटी नीलामी में लीग इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। यह पहला मौका है, जब किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी है। दिलचस्प रूप से इस बार 2 खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये से महंगे बिके हैं। आइए इस सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

#5

अलजारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये, RCB)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था। वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। जोसेफ ने GT की ओर से IPL 2023 में 7 मैच खेले, जिसमें 32.14 की औसत और 9.38 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट लिए थे।

#4 

हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये, PBKS)

हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। नीलामी से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने रिलीज कर दिया था। अपने IPL करियर में उन्होंने 91 मैचों में 111 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.07 की और इकॉनमी 8.59 की रही है। इस बीच 27 रन देते हुए 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

#3

डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये, CSK)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था। उनके नाम पर PBKS और दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी। वह IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। उस सीजन में उन्हें सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 33 रन बनाए थे। उनके स्कोर 16 और 17 रन रहे थे।

#2

पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये, SRH)

पैट कमिंस को सनराजइर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर SRH के अलावा RCB, CSK और MI ने बोली लगाई थी। वह लीग इतिहास में 20 करोड़ रुपये की सीमा को लांघने वाले पहले खिलाड़ी बने। अब तक के IPL करियर में उन्होंने कुल 42 मैच खेले हैं, जिसमें 30.16 की औसत और 8.54 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं।

#1

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये, KKR)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में अपने साथ शामिल किया। नीलामी में उनके पीछे KKR के अलावा GT, DC और MI ने भी दिलचस्पी दिखाई। स्टार्क ने अब तक IPL करियर में 27 मैच खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 20.38 की उम्दा औसत और 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं।