IPL 2024: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगी।
5 बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी MI अपने नए कप्तान के नेतृत्व में चुनौती पेश करेगी।
इस लीग के इतिहास में MI की सफलता में तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। आगामी सीजन में भी टीम अपने गेंदबाजी आक्रमण से ऐसी ही उम्मीद करेगी।
आइए MI के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
विकल्प
MI के दल में मौजूद हैं ये तेज गेंदबाज
अनुभवी जसप्रीत बुमराह के कंधो पर टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। वह पिछले सीजन में चोट के चलते नहीं खेल सके थे।
आकाश मधवाल और अर्जुन तेंदुलकर के रूप में अनकैप्ड गेंदबाज मौजूद हैं।
इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका और नुवान तुषारा जैसे विदेशी तेज गेंदबाज हैं।
कप्तान पांड्या भी उम्दा विकल्प हैं, जो टी-20 प्रारूप में उपयोगी गेंदबाजी करते हैं। वह गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से भी अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं।
बुमराह
बेहतरीन रहे हैं बुमराह के आंकड़े
बुमराह का IPL करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने इस लीग में 120 मैच खेले हैं, जिसमें 23.30 की औसत और 7.39 की इकॉनमी रेट के साथ 145 विकेट लिए हैं।
उनके डेथ ओवरों (16-20) में 20.17 की औसत से 80 विकेट लिए हैं। वहीं पावरप्ले और मिडिल ओवरों (7-15) में उनके नाम क्रमशः 28 और 37 विकेट हैं।
कुल मिलाकर अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने टी-20 करियर में 21.36 की औसत से 260 विकेट लिए हैं।
पांड्या
हार्दिक पांड्या ने IPL में लिए हैं कुल 53 विकेट
पांड्या ने IPL में 33.26 की औसत के साथ 53 विकेट हैं। इसमें से MI के लिए उन्होंने 31.26 की औसत के साथ 42 विकेट लिए हैं।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पॉवरप्ले और डेथ ओवरों (16-20) में क्रमशः 27 और 21 विकेट अपने नाम किए हैं। मिडिल ओवरों में उनके नाम सिर्फ 5 विकेट हैं।
कुल मिलाकर उनके टी-20 करियर में 28.34 की औसत से 152 विकेट हैं।
आंकड़े
कैसे हैं आकाश मधवाल और अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े?
मधवाल और तेंदुलकर दोनों ने पिछले सीजन में अपना-अपना IPL डेब्यू किया था। मधवाल को 8 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 15.64 की औसत से 14 विकेट लिए।
वहीं तेंदुलकर को 4 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 3 विकेट लिए थे।
मधवाल ने अब तक 36 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 23.82 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। तेंदुलकर के नाम 20 टी-20 मैचों में 26 विकेट हैं।
विदेशी गेंदबाज
विदेशी गेंदबाजों का टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन
शेफर्ड ने IPL में 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 23.24 की औसत से 117 विकेट लिए हैं।
MI के अन्य विदेशी तेज गेंदबाजों ने अब तक IPL में शिरकत नहीं की है। दक्षिण अफ्रीकी कोएत्जी ने टी-20 क्रिकेट में 19.05 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।
मदुशंका ने इस प्रारूप में 29.83 की औसत से 31 विकेट चटकाए हैं। उनके साथी गेंदबाज तुषारा ने 18.22 की औसत से 115 टी-20 विकेट लिए हैं।