IPL 2024: पंजाब किंग्स के स्पिन आक्रमण और उसके आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने सिर्फ 6 मैच जीते जबकि 8 में हार झेली थी।
IPL 2023 में PBKS की गेंदबाजी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। ऐसे में इस बार टीम ने नीलामी के जरिए भी कुछ स्पिनर अपने साथ शामिल किए हैं।
आइए PBKS के स्पिन गेंदबाजों और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
स्पिनर
PBKS के दल में मौजूद हैं ये स्पिनर
लेग स्पिनर राहुल चाहर पिछले कुछ सीजन से PBKS के प्रमुख स्पिनर बने हुए हैं। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
बरार में अब तक निंरतरता की कमी दिखी है, जिसमें वह सुधार का प्रयास करेंगे।
PBKS ने तनय त्यागराजन (बाएं हाथ के स्पिनर) और प्रिंस चौधरी (लेग स्पिनर) की अनकैप्ड जोड़ी को भी जोड़ा है। ऑलराउंडर सिकंदर रजा की ऑफ स्पिन भी टीम के काम आ सकती है।
चाहर
IPL में 65 विकेट ले चुके हैं चाहर
चाहर ने अपने IPL करियर में अब तक 28.64 की औसत से 65 विकेट लिए हैं। इसमें से 22 विकेट (औसत- 33.8) उन्होंने PBKS की टीम से चटकाए हैं।
क्रिकइंफो के अनुसार, उनके 49 विकेट मिडिल ओवरों (7-15) में पर आए हैं। पावरप्ले और डेथ ओवरों (16-20) में उनके नाम क्रमशः 5 और 11 विकेट हैं।
कुल मिलाकर चाहर ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 24.81 की औसत से 120 विकेट अपने नाम किए हैं।
आंकड़े
कैसे हैं हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा के आंकड़े?
हरप्रीत ने IPL में अपने सभी 18 विकेट PBKS के लिए खेलते हुए लिए हैं। इस लीग में उनका गेंदबाजी औसत 32.88 है। इस बीच उनके 16 विकेट मिडिल ओवरों में 24.43 की औसत से आए हैं।
अपने टी-20 करियर में हरप्रीत ने 23.72 की औसत से 65 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के रजा ने IPL में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 26.43 की औसत से कुल 124 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
तनय ले चुके हैं 16 टी-20 विकेट
युवा ऑलराउंडर तनय के नाम टी-20 क्रिकेट में 37.81 की औसत से 16 विकेट हैं। इस बीच उनक इकॉनमी रेट 6.11 रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं।
क्रिकइंफो के मुताबिक, प्रिंस ने अभी तक पेशेवर स्तर पर कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।
उन्हें पहली सफलता 2015 में मिली जब उन्होंने दिल्ली के लिए अंडर-14 क्रिकेट खेला।उन्होंने अंडर-19, अंडर-23 और अंडर-25 स्तरों पर भी दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया।