IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजों और उनके आंकड़ों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने पहले मैच में 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी। RR ने पिछले सीजन में अपने 14 में से 7 मैच जीते थे और इतने में ही हार झेली थी। लम्बे समय से खिताब जीतने के लिए बेकरार RR आगामी सीजन में कमाल करना चाहेगी। आइए RR के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
RR की टीम में शामिल हैं ये तेज गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान के रूप में RR के पास 5 भारतीय तेज गेंदबाज हैं। RR ने अपने लाइन-अप को और मजबूत करने के लिए नीलामी में दक्षिण अफ्रीकी के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को भी शामिल किया था। वह इस सीजन में IPL में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
शानदार रहा है बोल्ट का IPL करियर
बोल्ट के नाम IPL में 26.54 की औसत से 105 विकेट हैं। RR के लिए वह 27.72 की औसत से 29 विकेट ले चुके हैं। IPL में उन्होंने पावरप्ले ओवरों में 50 विकेट चटकाए हैं, जबकि मिडिल ओवरों (7-15) और डेथ (16-20) ओवरों में क्रमशः 14 और 41 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 25.71 की औसत से 239 विकेट लिए हैं। बर्गर ने अपने टी-20 करियर में 22.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं।
संदीप भी ले चुके हैं 100 से ज्यादा विकेट
अनुभवी संदीप ने IPL में 27.4 की औसत से 124 विकेट लिए हैं, जिसमें से RR के लिए उन्होंने 39.6 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। उनके 56 विकेट पावरप्ले में आए हैं। मिडिल और डेथ ओवरों में उनके नाम क्रमश: 21 और 47 विकेट हैं। कुल मिलाकर अपने टी-20 करियर में उन्होंने 25.53 की औसत से 192 विकेट झटके हैं। IPL में 8 विकेट ले चुके कुलदीप ने टी-20 क्रिकेट में कुल 26 विकेट लिए हैं।
कैसे हैं कृष्णा और सैनी के आंकड़े?
कृष्णा ने IPL में 49 विकेट लिए हैं, जिसमें RR के लिए उन्होंने 19 की औसत के साथ 29 विकेट लिए हैं। उन्होंने पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवरों में क्रमशः 14, 11 और 24 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके पास 31.91 की औसत से 81 विकेट हैं। सैनी ने IPL में 42.35 की औसत से 23 विकेट लिए, जिसमें 11 विकेट डेथ ओवरों में आए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 30.80 की औसत से 73 विकेट लिए हैं।
लीग में 55 विकेट ले चुके हैं आवेश
आवेश ने IPL में 47 मैच खेले हैं, जिसमें 26.32 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए थे। टी-20 प्रारूप में उन्होंने 24.80 की औसत से 115 विकेट लिए हैं।