IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन आक्रमण और उसके आंकड़ों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। डेविड वार्नर के नेतृत्व में टीम ने अपने 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते थे। अब आगामी सीजन में DC ऋषभ पंत की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। DC की टीम में अच्छे स्पिनर मौजूद हैं और ये टीम का मजबूत पक्ष बन सकता है। आइए DC की टीम में मौजूद स्पिन आक्रमण और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
DC की टीम में मौजूद हैं ये स्पिनर
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में DC के पास विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी है। इनके अलावा टीम में ऑफ स्पिनर ललित यादव भी मौजूद हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों में प्रवीण दुबे (लेग-स्पिन) और विक्की ओस्तवाल (बाएं हाथ के स्पिन) के रूप में DC की टीम में अन्य स्पिन विकल्प हैं। ऐसे में DC का स्पिन विभाग बेहद संतुलित नजर आ रहा है।
IPL में अब तक 71 विकेट ले चुके हैं कुलदीप
कुलदीप के नाम IPL में 28.39 की औसत से 71 विकेट हैं। उन्होंने DC की ओर से खेलते हुए 28.39 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज के 50 विकेट मिडिल ओवरों (7-15) में आए हैं। उनके बाकी 21 विकेट डेथ ओवरों में 8.38 की इकॉनमी से आए हैं। कलाई के स्पिनर ने अभी तक पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं लिया है। अपने टी-20 करियर में कुलदीप ने 21.60 की औसत से 174 विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है अक्षर का IPL करियर?
अक्षर ने IPL में 30.54 की औसत से 112 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने DC के लिए 32.47 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनके 76 विकेट मिडिल ओवरों में आए हैं। वह डेथ ओवरों में 21 विकेट लेकर ले चुके हैं। अक्षर पॉवरप्ले में भी गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने शुरुआती 6 ओवरों में 15 विकेट लिए हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 27.95 की औसत से 200 विकेट हैं।
DC के अन्य स्पिनरों के प्रदर्शन पर एक नजर
ललित ने IPL में 36.90 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में कुल मिलाकर उनके नाम 25.60 की औसत से 53 विकेट हैं। IPL में अब तक प्रवीण ने 4 मैचों में 1 विकेट लिया है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 20.75 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। ओस्तवाल ने अब तक IPL में कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने टी-20 मैचों में 20.50 की औसत से 6 विकेट लिए हैं।