IPL 2023: कौन हैं नूर अहमद, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए किया डेब्यू?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने डेब्यू किया, उन्होंने 2.2 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन दिए। उन्होंने RR के कप्तान संजू सैमसन का अहम विकेट भी लिया। नूर को अंतिम ओवर में 6 रनों का बचाव करने के लिए गेंदबाजी दी गई थी, लेकिन वह ये रन नहीं बचा पाए। आइए उनके बारे में जानते हैं।
डेब्यू मुकाबले में कैसा रहा नूर का प्रदर्शन?
GT ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। नूर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया। नूर को 15वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला। सैमसन (60) ने उन्हें 1 छक्का और 1 चौका लगाया। हालांकि, आखिरी गेंद पर उन्होंने RR के कप्तान को आउट कर दिया। 18 साल के इस खिलाड़ी का यह IPL करियर में पहला विकेट था।
राशिद खान को अपना आदर्श मानते हैं नूर अहमद
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक डॉक्यूमेंट्री में नूर बताते नजर आते हैं कि वह दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज राशिद खान को अपना आदर्श मानते हैं। नूर ने साल 2019 में टी-20 क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2020 में खेला था। GT की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। 2022 के सीजन में उन्हें 1 भी मैच में मौका नहीं मिला था।
अंडर-19 विश्व कप में रहा नूर का जलवा
साल 2019 में नूर को अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। वह श्रीलंका और भारत के खिलाफ अंडर-19 सीरीज खेलने आए थे। इसके बाद वह साल 2020 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने। नूर ने 3.93 की इकॉनमी रेट से 5 मैचों में 7 विकेट झटके। UAE के खिलाफ मैच में उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।
बिग बैश लीग में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
साल 2020 में नूर सेंट लूसिया किंग्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन वीजा नहीं होने के कारण वह CPL का हिस्सा नहीं बन पाए। उन्हें 2020-21 में बिग बैश लीग (BBL) खेलने का मौका मिला। उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स टीम में चुना गया था। वह BBL खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 15 साल और 350 दिन में ही BBL में अपना पहला मैच खेल लिया था।
पहले टी-20 मुकाबले में झटके थे 4 विकेट
नूर ने पिछले साल जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 4 ओवरों में 10 रन दिए और 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। डेब्यू मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए ये अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इसके अलावा उन्होंने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 32 रन दिए थे।
मैच में क्या हुआ?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में GT ने पहले खेलते हुए 177/7 का स्कोर बनाया। जवाब में RR ने सैमसन (60) और शिमरोन हेटमायर (56*) के अर्धशतकों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछले 2 मैचों में 0 पर आउट होने वाले सैमसन ने मुश्किल घड़ी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 29 गेंदों में अपने IPL करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया था।