IPL 2023: दीपक चाहर की कमी को कौन-सा गेंदबाज कर सकता है पूरा? ये हैं दावेदार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में हर गुजरते दिन के साथ चोटिल होने वाले प्रमुख खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मुकाबले के दौरान इस सूची में दीपक चाहर के रूप में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया। जाहिर है CSK को अब चाहर के एक मजबूत विकल्प की भी तलाश होगी जो नई गेंद के साथ कमाल करते हुए टीम के काम आ सके।
कुछ मैचों के लिए बाहर रह सकते हैं चाहर- रिपोर्ट
इस गेंदबाजी ऑलराउंडर को MI के खिलाफ मैच में पारी का पहला ओवर फेंकते समय हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। बमुश्किल ओवर पूरा करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। चाहर उस दौरान काफी दर्द में दिखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाहर को अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहना होगा। वैसे CSK के दल में ऐसे खिलाड़ी हैं जो चाहर की कमी को पूरा कर सकते हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
कैसा रहा है चाहर का IPL करियर?
चाहर ने अब तक 66 IPL मैच में 7.91 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट अपने नाम किए हैं। IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में उन्हें CSK ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा था।
सिमरजीत सिंह पर दांव खेल सकती है CSK
सिमरजीत सिंह ने पिछले साल CSK के लिए IPL डेब्यू किया था। IPL नीलामी में CSK ने इस गेंदबाज को 20 लाख रुपये में खरीद था। सिमरजीत ने अपने IPL करियर में अब तक 6 मैच खेले हैं और 7.67 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। CSK टीम प्रबंधन उन्हें अपने IPL 2023 अभियान का हिस्सा बनाते हुए बड़ा मौका दे सकती है।
राजवर्धन हंगरगेकर कर सकते हैं चाहर की कमी को पूरा
CSK ने राजवर्धन हंगरगेकर को पिछले सीजन में मेगा नीलामी में खरीदा था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला था। इस सीजन में अब तक हंगरगेकर ने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं और ये सभी विकेट गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले मैच में आए थे। इस गेंदबाज ने अपनी क्षमता से लगातार प्रभावित किया है। पिछले साल भारत को अंडर-19 विश्व कप विजेता बनाने में इस गेंदबाज का बड़ा योगदान रहा था।
अच्छी लय के साथ गेंदबाजी करते हैं आकाश
आकाश सिंह पिछले सीजन में RR के साथ थे, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उससे पहले उन्होंने 2021 में एक मैच खेला था। नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया और वह बिना बिके रह गए। हालांकि, CSK ने उन्हें मुकेश चौधरी के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था। आकाश बाएं हाथ से अच्छी लय के साथ तेज गेंदबाज करते हैं। निश्चित रूप से वह चाहर की कमी को पूरी करने की काबिलियत रखते हैं।