SRH बनाम DC: वाशिंगटन सुंदर ने झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 34वें में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के वाशिंगटन सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते DC की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 9 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।
यह मौजूदा सीजन में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
उनकी गेंदबाजी और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा सुंदर का प्रदर्शन
DC की पारी का आठवां और अपना दूसरा ओवर फेंकने आए सुंदर ने 3 झटके देकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर वार्नर को आउट किया।
इसके बाद उन्होंने चौथी और छठी गेंद पर सरफराज खान और अमन खान के विकेट लिए। वार्नर ने 20 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। सरफराज ने 10 रन और अमन ने 4 रन बनाए।
उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए हैं।
सुंदर
कैसा रहा है सुंदर का IPL करियर?
सुंदर ने मौजूदा सीजन में अब तक 8.26 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए हुए हैं।
इस मैच से पहले वह IPL 2023 में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
2017 में अपना IPL डेब्यू करने वाले सुंदर ने अब तक लीग में 58 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 7.36 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
लेखा-जोखा
DC ने दिया 145 का लक्ष्य
राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में DC ने SRH के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 144/9 का स्कोर बनाया है। DC से मनीष पांडे ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए हैं।
उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 34 रन का योगदान दिया है।
SRH से सुंदर के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। भुवनेश्वर ने आज अपने 4 ओवरों में 11 रन देते हुए 2 विकेट लिए हैं।