RCB बनाम CSK: तुशार देशपांडे ने झटके 3 विकेट, जानिए कैसे हैं उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 3 विकेट झटककर बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने सबसे पहले 5 गेंद में 0 रन बनाने वाले महिपाल लोमरोर को कैच आउट कराया। उसके बाद दिनेश कार्तिक को पवेलियन की राह दिखाई। आखिरी ओवरों में वेन पार्नेल 2 रन बनाने के बाद तुषार की गेंद पर आउट हुए। आइए तुषार के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है तुषार का IPL करियर?
तुषार ने RCB के खिलाफ मैच में 11.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में 45 रन खर्च किए। उन्होंने IPL में अब तक 12 मैच खेले हैं और 33.14 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 18.14 की रही है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/45 विकेट की रही है। तुषार ने अपना पहला IPL मुकाबला 14 अक्टूबर, 2020 को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेला था।
कैसा रहा है तुषार का टी-20 करियर?
तुषार टी-20 क्रिकेट में अब तक 47 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 20.88 की औसत से 69 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 विकेट का रहा है। उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 14.7 की रही है। तुषार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा थे। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं।
मैच में क्या हुआ?
मैच में CSK टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनका पहला विकेट जल्दी गिर गया। 16 के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (3) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और शिवम दूबे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए। RCB के लिए फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। RCB मैच 8 रन से हार गई।