IPL 2023: RR के खिलाफ DC ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 11वें मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। गुवाहाटी के.बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। DC की टीम अपने शुरुआती 2 मैचों में हार झेल चुकी है। वह अपनी लगातार तीसरे हार से बचने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ RR ने 1 जीत दर्ज की हुई है। आइए मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RR के इम्पैक्ट प्लेयर: नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन आश्विन, केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा। DC के इम्पैक्ट प्लेयर: अमन खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, इशांत शर्मा और प्रवीण दूबे।
अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें RR ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसी तरह DC की टीम भी 13 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, जिसमें RR की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे। DC की टीम ने ये लक्ष्य 18.1 ओवर में वार्नर के अर्धशतक (52) की बदौलत 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
बारसापारा स्टेडियम के कुछ प्रमुख आंकड़े
इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी-20 मैच (महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सहित) खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैच और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। बारसापारा स्टेडियम में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय टीम (237/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका) के नाम है। टी-20 क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है।
अंक तालिका में कैसी है शीर्ष टीमों की स्थिति?
आज के मैच में हिस्सा लेने वाली RR की टीम इस समय पांचवे स्थान पर है। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम ने अब तक 1 मैच जीता और 1 ही गंवाया है। वार्नर के नेतृत्व वाली DC आठवें स्थान पर मौजूद है। LSG की टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और शीर्ष पर मौजूद है। LSG के बाद अगले तीन स्थानों पर क्रमशः गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स है।