
IPL 2023: MI के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 12वें मैच के लिए मुंबई इंडियंस(MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
MI ने अब तक 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली है। CSK ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर पहली जीत दर्ज की थी।
आइए मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर
ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
MI के इम्पैक्ट प्लेयर: रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा। CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: राजवर्धन हैंगरगेकर, अंबाती रायडू, शैक रशीद, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति।
आंकड़े
कैसे रहे हैं दोनों टीमों के बीच आंकड़े
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में MI ने CSK से ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है।
दोनों के बीच लीग में कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 20 मुकाबले जीतने में सफल रही है। दूसरी तरफ CSK अब तक 14 मैच ही अपने नाम कर सकी है।
IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमें से दोनों ने 1-1 जीत दर्ज की थी।
रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है।
इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है।
उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए MI के खिलाफ 133* की पारी खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हरभजन सिंह (5/18, 2011) और वानिंदु हसरंगा (5/18, 2022) ने किया है।
अंक तालिका
अंक तालिका में कैसी है टीमों की स्थिति?
आज के मैच में हिस्सा लेने वाली CSK की टीम इस समय छठे स्थान पर है। धोनी की कप्तानी में टीम ने अब तक 1 मैच जीता और 1 ही गंवाया है। रोहित के नेतृत्व वाली MI 9वें स्थान पर मौजूद है।
LSG की टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और शीर्ष पर मौजूद है।
LSG के बाद अगले तीन स्थानों पर क्रमशः गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स है।