
IPL 2023: पंजाब किंग्स के ये 5 खिलाड़ी कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पंजाब किंग्स (PBKS) अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी।
पंजाब टीम अपने खिताबी अकाल के सूखे को खत्म करने के लिए एक बार फिर प्रयास करती नजर आएगी। इस बार टीम को अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी।
आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनसे टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।
रिपोर्ट
अनुभवी शिखर धवन के कंधों पर होगा टीम का दारोमदार
पंजाब टीम को आगे ले जाने का सबसे बड़ा जिम्मा अनुभवी शिखर धवन के कंधों पर होगा।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर धवन टीम को खिताब दिलाने के लिए अहम रोल निभाएंगे। धवन अपनी लय में खेले तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होगा।
ऐसे में उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी। धवन IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 206 IPL मैच में 6,244 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
सैम कर्रन गेंद और बल्ले दोनों से घातक
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन IPL 2023 में भाग लेने वाले उन खास खिलाड़ियों में से एक हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से ही समान रूप से कारगर हैं।
इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप विजेता बनाने वाले कर्रन अगर पूरी लय में हुए तो अकेले ही विरोधी बल्लेबाजों को उखाड़ सकते हैं।
निचले क्रम पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत पंजाब के काफी काम आएगी। वह 32 IPL मैच में 337 रन और 32 विकेट ले चुके हैं।
रिपोर्ट
बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। वह एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
रबाडा लीग के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं और अपनी विकेट टेकिंग काबिलियत के चलते वह IPL 2023 में टीम के लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
रबाडा IPL में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उन्होंने 63 मैच में 8.26 की इकोनॉमी से 99 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
यादगार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले एक साल में भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन कर लाइम लाइट में आ चुके हैं।
जाहिर है इस बार पंजाब को भी उनसे वैसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
अर्शदीप पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों को बांधे रखते हुए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
यह पंजाब के साथ लगातार उनका पांचवां सीजन होगा। वह अब तक 37 मैच में 8.35 की इकॉनमी रेट से 40 विकेट ले चुके हैं।
रिपोर्ट
राहुल चाहर दिला सकते हैं पंजाब को बड़ी सफलता
पंजाब के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी राहुल चाहर के प्रदर्शन ने अब तक बड़ी सुर्खियां नहीं बटोरी है। हालांकि, यह खिलाड़ी लगातार अपनी टीम के लिए मूल्यवान साबित होता रहा है।
पिछली बार लीग में स्पिनर्स का प्रदर्शन खासा चर्चा में रहा था। खुद चाहर ने पिछले सीजन में 13 मैच में 7.71 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए थे।
ऐसे में इस बार भी उनकी भूमिका टीम के लिए काफी अहम रह सकती है।
रिपोर्ट
ऐसा है पंजाब का पूरा दल
पंजाब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में आया था। उस सीजन में टीम उपविजेता बनी थी।
पंजाब किंग्स का पूरा दल इस प्रकार है: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार , सैम कर्रन, हरप्रीत भाटिया, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी और शिवम सिंह।